लक्सर-रेलवे स्टेशन से नाबालिग को भगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया


 

लक्सर से ममता देवी की रिपोर्ट

लक्सर-रेलवे स्टेशन से नाबालिग को भगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ‌कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी पर सुल्तानपुर निवासी एक व्यक्ति ने 30 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई है।उसने एक युवक पर पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया।

पुलिस द्वारा पॉक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर तंत्र को इस काम में सहयोग के लिए लगाया हुआ था। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को आरोपी युवक के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन से उस वक्त बरामद कर लिया,जब वे दोनों दिल्ली भागने की फिराक में थे।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि नाबालिग को भगाने का आरोपी नितिन पुत्र सुरेश निवासी सुल्तानपुर आदमपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। 

 

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image