मीडिया में खबर चलने के बाद घटिया सामग्री से बनी रोड के निरीक्षण की खाना पूर्ति करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी

 

 एन के मेनवाल

झबरेडा । क्षेत्र के सुसाडा गांव में घटिया सामग्री से बनी पीसी रोड एक दिन भी नहीं झेल पाई की खबर चलने के बाद आखिरकार पीडब्लयूडी के अधिकारी हरकत में आए व आज ही गांव में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे।अधिकारियों को ग्रामीणों का गुस्सा भी झेलना पड़ा।कोई भी अधिकारी व ठेकेदार ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाया।एक और जहां पर ग्रामीण लगभग आधा किलोमीटर तक की सड़क को खराब बता रहे हैं व उसे दोबारा उखाड़ कर बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं पर पीडब्लयूडी के अधिकारियों का कहना है कि पूरी सड़क नहीं उखाड़ सकते है । 

केवल साइड से थोड़ा-थोड़ा उखाड़ कर इसे ही रिपेयर किया जाएगा।नाराज ग्रामीण वहां से नाराज होकर चले गए और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने केवल साइड से ही रोड को फावड़े की सहायता से उखड़वाया अब इसे क्या कहा जाए ठेकेदार व पीडब्लयूडी की मिलीभगत या फिर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा अब देखना यह होगा की आखिर सड़क को कैसे बनाया जाएगा।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीडब्लयूडी एक्शन से जब इस सड़क के बारे में पूछा गया तो एक्शन साहब भी जवाब को घुमाते हुए दिखाई दिए।उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि कोई मूर्ख ठेकेदार है जिसने यह काम किया है।आखिर सवाल अब यह उठता है की मूर्खों को टेंडर किस आधार पर दिया जाता है।जबकि पीडब्लयूडी एक्शन का कहना है कि हमने ठेकेदार को दिशा निर्देश दिया था कि प्री मानसून में यह सड़क नहीं बनानी है उस पर ठेकेदार ने अपने रिस्क पर ही बरसात में ही यह रोड तैयार करा दें इससे प्रतीत होता है की पीडब्लयूडी का कोई भी कर्मचारी इस सड़क का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा।वही क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्नवाल से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरी इस सड़क को लेकर एक्शन से बात हुई है और उन्होंने यह बात स्वीकारी है की इसमें ठेकेदार की गलती है। क्षेत्रीय विधायक ने कहां की अगर ठेकेदार ने गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं किया तो ठेकेदार के खिलाफ मैं खुद एफआईआर दूंगा।अब देखना यह है कि जीरो टॉलरेंस की सरकार के विधायक क्षेत्रीय जनता को खुश कर पातत हैं या नहीं या यह सड़क राजनीति और पीडब्लयूडी व ठेकेदार की भेट चड़ती है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image