टूटा तारा


रवींद्र कुमार शर्मा

आसमान से टूटा जो तारा

ज़िन्दगी का एहसास करा गया

आंखों में आंसू आ गए

फिर बिछड़ा कोई याद आ गया


न जाने कहाँ हो गया गुम

जो था कभी आस पास

तन्हा छोड़ गया हम सबको

जिसने किया सबको उदास


टूटे तारे भी कभी रौशनी से

थे आसमान में टिमटिमाते 

टूटे जो एक बार

तो फिर कभी जुड़ नहीं पाते


अपनी न सही उनकी चाँद की

रोशनी से ही टिमटिमाते थे

सौर मण्डल के लिये थे सब कुछ

अपनी पूरी ताकत से जगमगाते थे


एक छोटे से तारे की एहमियत

किसी ने नहीं जानी

सख्शियत उसकी रह गई

अनकही अनजानी


जिंदगी हमारी भी इक तारे की मानिंद है

न जाने कब नीचे आएगी

भरी रह जायेगी यह पाप की टोकरी यहीं

अच्छाई जो की है वही साथ जाएगी


रवींद्र कुमार शर्मा

घुमारवीं

जिला बिलासपुर हि प्र

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image