स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था मुंबई के तत्वावधान में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे देश प्रेम तथा विविध गीतो की जमकर बरसात हुई।। कार्यक्रम की शुरूआत श्री सदाशिव चतुर्वेदी मधुर जी ने सरस्वती वंदना से की ।।चार घंटे चले इस कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों में श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू देहरादून, श्रीमती तनुजा चौहान नवी मुंबई, कानपुर से डा0 श्री श्रीहरिवाणी डा0 प्रमिला पाण्डेय , डा0 कमलेश शुक्ला कीर्ती श्रीमती संतोषी दीक्षित ,मुंबई से श्री नागेंद्र नाथ गुप्ता, श्री शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र, श्री उमेश मिश्रा प्रभाकर ,श्री सदाशिव चतुर्वेदी श्री हरीश तिवारी हास्य व्यंग्य डॉ0 अरूण प्रकाश अनुरागी, श्री विनय दीप शर्मा सवैया कजरी के धनीकवि और पत्रकार, श्री रमेशचन्द्र महेश्वरी राजहंस बिजनौर तथा विधु भूषण त्रिवेदी संस्था अध्यक्ष ने अपनी कविताओं से समा बाधें रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर जी ने की ।उन्होने कालिदास द्वारा लिखित अभिज्ञान शाकुन्तलम जिस नाम से सभी कवि कवियत्रियों को सम्मानित किया जा रहा है उस अनुपम ग्रन्थ पर प्रकाश डालते हुए संस्था की इस विभूषण की सोच के बारे में भूरि भूरि प्रशंसा की । प्रथम सत्र के कवि सम्मेलन का संचालन देहरादून की डा0 अलका अरोड़ा जी ने और द्वितीय सत्र का संचालन मुंबई के श्री उमेश चंद्र मिश्र प्रभाकर जी ने बड़ी खूबसूरती और अपने सुपरिचित अंदाज से किया जिसकी आनलाइन जुड़े श्रोताओं ने काफी सराहना की ।
हृदयांगन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधु भूषण विद्यावाचस्पति ने इस अवसर पर सभी कवि मनीषियों को *अभिज्ञान शाकुन्तलम सम्मान 2021* शाल वस्त्र से सम्मानित कर सबका आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि सामाजिक गतिविधियो के साथ संस्था साहित्यिक गतिविधियों में नये प्रतिभाशाली नये कवियों को मंच प्रदान कर तथा समय समय पर उनको सम्मानित कर उत्साहवर्धन करती रहती है तथा नियमित अंतराल में हम विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे। उन्होने उपस्थित पत्रकार कवि श्री विनय दीप शर्मा दीप के प्रति आभार व्यक्त किया जो संस्था की सभी गतिविधियों को मीडिया के द्वारा प्रसारित करते रहते है। आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम ने विराम लिया ।।