प्रकृति से प्रेम

 


पूनम शर्मा स्नेहिल

देती हमको जीवन दान ,

कर लो तुम उसका सम्मान।

नहीं मांँगती तुमसे कुछ भी ,

पर उससे चलते हैं सारे काम ।

छाव उसी की पाकर आता ,

तपती धूप में आराम ।

रुकती नहीं है गति कभी उसकी,

 चाहें सुबह हो चाहें शाम ।

आंँचल में इसके ही बसते ,

सारे तीरथ सारे धाम ।

प्यार से इसको देते हम ,

प्रकृति मां का बस इक नाम।

आज धरोहर पर अपनी ,

लग ना जाए पूर्ण विराम। 

प्रयत्न सभी को करना है,

 करते हैं जिसका गुणगान ।

आओ बताएंँ प्रकृति को हम ,

करते हैं उसका सम्मान।।


©️®️☯️

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image