कब तक बरसना है

 


अनुपम चतुर्वेदी

बता दो घटा काली कब तक ठहरना है,

ऋतु आ गई मतवाली,कब तक बरसना है।


सप्ताह भर से रिमझिम रिमझिम फुहार है,

कब होगी गागर खाली,कब तक उमड़ना है।


आम पकने पर आमादा,सब्जियां सड़ रही हैं,

कब निकेलेगी धूप ? अभी कब तक सिहरना है।


हरियाली की चादर ओढ़े धरा लगे अति प्यारी

मखमली विछौने पर,कब तक विचरना है।


पेड़ों पर कोयल कूक रही है दादुर टर-टर बोले,

खिल उठी चमेली,कहो कब तक महकना है।


अनुपम चतुर्वेदी

, सन्त कबीर नगर, उ०प्र०

रचना स्वरचित, सर्वाधिकार सुरक्षित

मोबाइल नं०-9936167676

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
सफेद दूब-
Image