यादों के कोमल अंकुर



ज्ञानीचोर

बिखर रहे माला के मोती,

जीवन से लाली छिटक रही।

विहंग कलरव शिशु बाल कल्पना,

अब कठोर धरातल पटक रही।


पीड़ा है जीवन की जड़ता,

सुख भी है बिखर जाने में।

मिटने का दौर आखिरी अब,

नहीं!मजा कहाँ सुख पाने में।


भीगी-भीगी पलकों का सुख,

सिसकी अंधेरी सूनी रातों में।

मिटकर उठना फिर मिटना,

सुख भरा अकेली बातों में।


हैं!क्यों कहूँ ये अश्रु नयन के,

यादों के कोमल अंकुर को।

मिटकर फिर चुपचाप फूटते,

मचल पड़ते फिर मिटने को। 

ज्ञानीचोर


शोधार्थी व कवि साहित्यकार


मु.पो. रघुनाथगढ़, सीकर,राजस्थान।


मो. 9001321438

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image