दीपिका चौहान
बहुत बड़ी जीत हासिल करना कोई आसान काम नहीं,
किंतु संघर्ष के मार्ग पर चलना कोई आम बात नहीं।
संसार की तमाम बातों को अनसुना करना कोई आसान काम नहीं,
चढ़कर गिरना पर गिरकर चढ़ना कोई आम बात नहीं।
मर कर भी लाखों के दिलों में जीना कोई आसान काम नहीं,
किंतु जी कर मरना कोई आम बात नहीं।
तु अपना उस संघर्ष का मार्ग,
ना को तु हां में बदल।
डर नहीं उस राह से निडर होकर आगे बढ़ा कर,
हार नहीं हरा उसे मुश्किलों से तु खुद ही हाथ मिलाया कर।
मर नहीं जी इस दुनिया में,
हार नहीं लड़ इस दुनिया में।
कर तु उस कर्म को जिसे किसी ने किया ना हो,
कर बात उस जहां की जिसे किसी ने किया ना हो।
आम और आसान में फर्क तु जान।।।
दीपिका चौहान,
जशपुर छत्तीसगढ़।