नारी अस्मिता

 


नीलम राकेश 

मत बनने दो 

मुहावरा, 

नारी अस्मिता को ।


बनो तुम, 

पहचान 

नारी अस्मिता की । 


गृहस्थी की 

गाड़ी, 

तुम चलाती । 


ट्रेन, जहाज 

तुम ही 

तो उड़ाती हो ।


फिर 

क्यों तुम 

अबला कहलाती हो ?


पहन कर 

खाकी 

करती रक्षा सबकी ।


खेलों में 

मेडल की 

करती बरसात । 


सीमा पर 

कंधे से कंधा मिला 

रहती तैनात । 


नारी, 

तुम ही हो 

नारी अस्मिता की पहचान ।


नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी 

सीतापुर रोड, लखनऊ 

उत्तर-प्रदेश-226020, neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image