जनक का आशीर्वाद



 डॉ. गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला'

भूखा रहके भी तुझे न भूखा सुलाया मैंने ।

हर जिद पूरी की न तुझे रूलाया मैंने ।।

बस चांद तारे तोड़के न मैं ला सका ।

जो तूने मांगा वो हरसम्भव तुझे दिलाया मैंने ।।१।।


तुम सदा मेरी इन आंखों के तारे रहोगे ।

दुनिया के हर रिश्ते से तुम प्यारे रहोगे ।।

चाह यही तेरी राहों में मुसिबत न आए ।

जग में तेरी बस वाह वाह हो जाए ।।

पढा लिखाके तुझे यूं बहुत गुणवान बनाया मैंने ।।२।।


तमन्ना मेरी तू नाम मेरा रोशन कर दे ।

हर सख्स में ग्यान का बोध भर दे ।।

संकीर्णती और भेदभाव तू मिटा दे दिलों से ।

सौहार्द और प्रेमभाव तू जगा दे दिलों में ।।

यंकीं तू वही करेगा जो तुझे सिखाया मैंने ।।३।।


तू दूर रहना उन्माद और गलत आचरणों से ।

समझाना मेरी ही तरह सत्य कटु भाषणों से ।।

मिला न सके आंख दुश्मनों में भय हो ।

दशों दिशाओं में भारत माता की जय हो ।।

वही करना तू जो सभ्यता संस्कार सिखाया मैंने।।४।।


लहरना देना देश का परचम विश्व पटल पर ।

तेरे सामने बाधाएं आएगी तू रहना अटल पर ।।

शान्ति हमारा मंत्र है वक्त पर आजमाना तू ।

प्रलयंकार है न माने तो प्रलय मचाना तू ।।

'जहरीला'हो कर भी तुझे अमृतपान कराया मैंने।।५।।

                

सर्वाधिकार सुरक्षित -


डॉ. गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला'

      बाड़मेर राजस्थान

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image