मासिक काव्य गोष्ठी का सफल समापन

 

वाराणसी । राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश इकाई वाराणसी के तत्वाधान में ऑनलाइन मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत श्रीमती मणि बेन द्विवेदी जी ने अपने सु मधुर उद्बोधन से स्वागत किया। मां सरस्वती की स्थापना पटल पर कर माल्यार्पण अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर गणपति बप्पा को याद करते हुए सरस्वती वंदना सुनाकर 

 मां सरस्वती की स्थापना पटल किया। गोष्ठी की अध्यक्षता आदरणीय हरेंद्र प्रसाद सिन्हा जी ने बहुत ही प्रेरणादायक कविता के साथ किया। मुख्य अतिथि श्री मधुरेश कांत शरण जी पटना से ने उद्बोधन के बाद मां को अर्पित की अपनी कविता।

। डॉ कुमुद बाला ने तेलंगाना से शानदार गजल तो ।डॉ सुनील कुमार उपाध्याय जी की शानदार प्रस्तुति मन को मोह लिया 

वहीं आदरणीय रंजु सिन्हा जी ने कविता बेटियों को समर्पित किया।

वहीं डॉ मीना परिहार की गजल तो, श्रीमती अंजु भारती ने कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए अपनी कविता द्वारा गणपति बप्पा से वंदना की कि देश में व्याप्त करोना रूपी विपदा को समाप्त कर दें। स्नेह लता पांडेय की ग़ज़ल, रजनी।श्रीवास्तव की माहिया, ने गोष्ठी को अत्यंत रोचक बना दिया । मणि बेन द्विवेदी ने अपनी ग़ज़ल को प्रस्तुत कर गोष्ठी में अद्भुत शमा बांधा तो आदरणीय हरेंद्र सिंहा जी ने

धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
महाकुंभ की व्यवस्थाएं , इसकी दिव्यता और भव्यता के अनुरूप हों सीएम
Image