रवि कुमार दुबे
आसान है एक मर्द की तलाश जो तुम्हे प्यार करें,बस तुम ईमानदार रहना एक औरत के रूप में।
आसान है एक ऐसे हमसफर की तलाश जो कदम से कदम मिला के चले, बस तुम अपना कदम पीछे न खिंच लेना।
आसान है एक पति की तलाश जो पतिब्रता धर्म को निभाये बस तुम अपने पत्नी धर्म का पालन करते रहना।
आसान है एक ऐसे व्यक्ति की तलाश जिसके कंधे पर तुम सर रख के रो सको बस कभी कभी तुम भी उसके आँसू पोंछ दिया करना।
आसान है एक व्यक्ति की तलाश जिसमे श्रीराम का मर्यादा दिखे बस कभी कभी सीता बन कर तुम भी उसके मर्यादाओं की लाज रखना।
आसान है एक ऐसे हमसफर का तलाश जो जीवन भर साथ निभाये बस बुढ़ापे में कभी कभी तुम भी उसकी गलतियों को माफ करना।
आसान है सब कुछ इस दुनिया मे बस उस आसान को आसान बनाने की कोशिश तुम जारी रखना।
रवि कुमार दुबे
रेनुसागर,सोनभद्र (उ.प्र.)
8573001630