💐💐💐💐💐💐💐
पापा के लिए
************
बेटी को प्यार से
झूले में बांहों के,
झुलाते हैं पापा।
मुस्कान पर हमारी,
सब लुटाते हैं पापा।
इच्छा करने को पूरी
सारी दुनिया से
जूझ जाते हैं पापा।
नहीं होने देते
कभी कोई कमी,
बिन कहे ही सब कुछ
जान जाते हैं पापा।
निभाते हैं कर्तव्य ,
अपना पूरा,
हमें सही रास्ता,
दिखाते हैं पापा।
जब जाती है बेटी
पति के घर,
आंँसू छिपाकर मन में,
मुस्कराते हैं पापा।
सुख-दुःख हमारे सब,
जानते हैं पापा।
हमें हमसे ज्यादा ,
पहचानते हैं पापा।
भाग्यवान हैं वे ,
सिर पर जिनके
हाथ है पिता का।
हमारे लिए हर हद से,
गुजर जाते हैं पापा।
है कामना हमारी,
प्रभु जी पूरी करना।
छू न पाए कोई दुःख,
हमारे पापा को कभी ना।
मुस्कराते रहें वो,
यूंँ ही सदा।
सिर पर हमारे उनका,
सदा ही हाथ रखना।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
यूँ तो दिया सब कुछ
पापा आपने,
लगें सबसे प्यारे
डिंपल वे मुझे,
जो मिले आपसे।
शिखा
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
क्या कहूँ आपसे मैं पापा,
आपकी हर बात में प्यार है।
लगे आपकी डांँट भी प्यारी,
इसमें भी है फिक्र मेरे लिए ,
यह भी तो आपका प्यार है।
रचिता
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पापा की लाड़ली
शिखा
रचिता