लखनऊ। बाबा नीमकरोरी तपस्थली जोकि गोमती नदी के निकट है वहां बजरंग दल सोसाइटी की ओर से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया । आश्रम के किनारे वृक्षारोपण एवं सुंदरीकरण का प्रयास तेजी से शुरू हुआ है और भक्तों की सहायता से इसे अक्टूबर 2021 तक पूर्ण कर लेंगे । बाबा नीमकरोरी की कृपा से आज लखनऊ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। इसलिए आश्रम में सुंदरकांड का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बजरंग दल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें पंडित आशीष पांडे अंकुर दिक्षित अमित श्रीवास्तव एवं विनय पांडे , जीवन प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। सभी भक्तों से अनुरोध है कि इस स्थान को शीघ्र गति से विकसित किया जाए एवं गोमती तट की सफाई की व्यवस्था में सहयोग किया जाए
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत