मेरी अभिन्न सखी,प्यारी बड़ी बहन,मार्गदर्शक और शुभचिंतक आदरणीया लक्ष्मी शुक्ला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको हमेशा ऐसे ही खुश और स्वथ्य रखे और आपकी मुस्कुराहट के फूल जीवन की बगिया को सदैव महकाते रहें। आपका स्नेह और आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहे।
💐💐💐💐
तुम चंदा से भी सुंदर, सूरत वाली हो,
तुम चंदन की खुशबू ,पूजा की थाली हो,
दोनों हाथों से तुम प्रेम लुटाती हो,
हर सुख दुख में सबका साथ निभाती हो,
जन्म दिवस की आज सुहानी बेल में,
सोच रही हूँ तुमको क्या सौगातें दूँ,
सागर के सब मोती तुमको अर्पित कर दूँ ,
हर दीपक की ज्योति तुमको अर्पित कर दूँ ,
तेरे आगे इन सब चीजों का मोल कहाँ,
तुम तो खुद में ही लक्ष्मी की मूरत हो,
प्रेम भरा दिल लायी हूँ तुमको देने,
विश्वास भरा मन लायी हूँ तुमको देने,
रख लो अपने आँचल में मेरी सौगातें
जन्म दिवस की मधुर सुहानी बेला में।।
💐💐💐💐
नीलम द्विवेदी
रायपुर, छत्तीसगढ़।