जुल्म हमारे

 

डॉ मंजु सैनी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

जाने अनजाने हमसे भूल तो हुई


हे ईश्वर रहम करो अभी तो

साँसे बाक़ी थी बची,

उसकी जो था अस्पताल में पड़ा

पर न जाने क्यो हवा नहीं मिली

राजनीति के चक्कर मे मरीज 

की तो हवा ही निकल पड़ी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

हवा पर भी देखो खेल राजनीति का

आज हमने कहने को तो

तरक्की इतनी कर ली और

मौत आक्सीजन की कमी के

चलते ही होने लगी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

डॉ मंजु सैनी

गाजियाबाद

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image