छंदबद्ध रचना

 

साधना कृष्ण

बतलाओ मोहन हम कबतक ,चैन व करार माँगें।

बाल ग्वाल सभी गोपीका, तुझसे प्यार माँगें।।


छोड़कर द्वेष ,चिन्ता तजो, जल्दी से जग जाओ ।

देखकर सुन्दर नजारे तू , मानस को हरसाओ।।


राधिका ने खुद कुल्हाड़ी, खुद ही खुद को मारी।

चितचोर थे कान्हा दिल विल ,,सब कुछ वह हारी।।


मोहन मुरली वाला है तो, राधा है सुकुमारी।

 मोहन विवेक भंडार लगे , तो राधा फुलवारी।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image