डर कोरोना का दूर भगाओ

 

कमलेश मुद्ग्ल

सुबह का निकला सूरज 

धरती पर छाया उजियारा 

देख उसको खूब मुस्कुराओ 

डर कोरोना का दूर भगाओ

खाना पौष्टिक खाओ 

कर लो ध्यान, और योग नियम 

ये अपनाओ 

डर कोरोना का दूर भगाओ 

करो दोस्तों से बातें 

उनकी सुनो, अपनी बताओ 

ठहाके बातों पर लगाओ 

डर कोरोना का दूर भगाओ 

निकलों ना यूही घर से 

परिवार संग समय बिताओ 

जब भी जाओ रहो सतर्क 

डर कोरोना का दूर भगाओ 

साबुन से धो लो हाथ 

मास्क मुख पर लगाओ 

दो गज दूरी का करो पालन 

डर कोरोना का दूर भगाओ 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image