तरु पीड़ा

रेखा शाह आरबी

हे तरुवर कितना है

तुम्हारा ह्रदय विशाल

तरु तल बैठे मन सोचे

सबको आश्रय देता पर

खुद कहा यह आश्रय खोजें 

आंधी धूप सर्दी

कितना कुछ सह जाता 

पर वह अपनी पीड़ाए

कहो किससे बतलाता 


हर कोई आता है उस तक

कुछ ना कुछ अपेक्षा लिए

निर्विकार खड़ा रहता है

अपनी ही प्रतीक्षा लिए


रूप गंध फूलों के

हर कोई रखवाले

पर उसकी व्यथाओं को

कहां कोई संभाले


उसने हमें जीवन दिया

जीवन उस पर उधार है

पर हम समझदारो को

समझाना बेकार है


वृक्ष भी पुत्र समान

है अनमोल थाती

खुद विष पी करके

जीवन रस पिलाती


क्या क्या नहीं पाए

हमने उपहारों में

पर अपनी कपटता

दिखाते रहे व्यवहारो मे


अब समय आ गया है

हम उन्हें सम्मान दे

ताकि जीवन जीने का

वह हमें वरदान दें


रेखा शाह आरबी

जिला बलिया उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image