विद्या भूषण मिश्र "भूषण"
नहीं चाहता मैं तुम्हें भूल जाऊँ, मगर याद आकर रुला तो न दोगे!
ख़ुदा की कसम तुम बहुत याद आते, मेरी याद को तुम मिटा तो न दोगे!!
~~~~~
बसा ली है नज़रों में सूरत तुम्हारी, धड़कता मेरा दिल तेरी धड़कनों से;
मगर ये मुझे डर सताने लगा है, मुझे तुम नज़र से गिरा तो न दोगे!!
~~~~~
खिला तो दिया है चमन मेरे दिल का, मकीं बन के तुम उसमें रहने लगे हो;
यकीं तो दिला दो मुझे सिर्फ इतना, मेरे दिल को सहरा बना तो न दोगे!!
~~~~~
चहकने लगी है निकल के क़फ़स से, मेरे दिल की बुलबुल खुशी के चमन में;
बता दो मुझे तुम कि सय्याद बन कर, उसे क़ैद में फ़िर बिठा तो न दोगे!!
~~~~~
मेरी बन्द पलकों पे ठहरा हुआ है, मचलता समन्दर मेरे आँसुओं का;
सुना के मुझे तुम जफ़ा के फ़साने, मेरे आँसुओं को बहा तो न दोगे!!
~~~~~
तिरे साथ मिल कर बनाया है मैंने, बहुत खूबसूरत सा इक आशियाना;
उमीदों का जो आशियाना बना है, उसे बेवफ़ा बन जला तो न दोगे!!
~~~~~
ज़ुदा हो के तुम से नहीं जी सकूँगा, ग़मे हिज़्र में रो के मर जाऊँगा मैं;
अभी मिल गए हो मुझे इस जनम में, तो सातों जनम तक निभा तो न दोगे!!
~~~~~
- *विद्या भूषण मिश्र "भूषण",
बलिया उत्तरप्रदेश -*
~~~~~~~~~~