मजलूमों से प्यार जताने आया हूँ

 


साधना कृष्ण

मैं भटके को राह दिखाने आया हूँ।

मजलूमों से प्यार जताने आया हूँ।।

-----------------------------------------

खोये हैं जिन आँखों से ख्वाब नये से।

उन आँखों में ख्वाब सजाने आया हूँ।।

-------------------------------------------

जीवन की इन पथरीली सी गलियों में।

लेकर छेनी राह बनाने आया हूँ।।

---------------------------------------------

बैठे हैं जो ओढ़ उदासी की चादर।

उनकी अधरों हास खिलाने आया हूँ।

---------------------------------------------

सोई सोई जिसके मन की हिम्मत है।

उस दिल में विश्वास जगाने आया हूँ।।

--------------------------------------------

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image