बनकर आफताब चमकते हैं

 


किरण झा

चलो आज बनकर आफताब फलक पर चमकते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा सा और जलते हैं


काश आज कोई मुझपे इनायत हो जाये

हर अधूरे ख्वाब दिल के हकीकत हो जाये

हाथ अपने बढ़ाकर उम्मीद की किरण छूते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा और जलते हैं


बुलंद इरादों से अपने सफ़र में चलते रहेंगे

जिंदगी के तपिश में भी हंसते मुस्कुराते रहेंगे

आज दिल ही दिल में कोई ख्वाब बुनते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा सा और जलते 


माना कि हवा की रुख बहुत तुफानी है

पर रुक जाना तो हमारी ही नादानी हैं

आज हवाओं की रफ्तार को रोक देते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा सा और जलते हैं


वैमनस्यता की हर दिवाल को तोड़ दें आज

अपने पन के गीतों को गाकर छेड़ें अपने साज

उसूलों की तितलियों को चारों ओर उड़ा देते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा सा और जलते हैं



कोई फरियाद जमाने से अब करना नहीं

भरोसा हाथों की लकीरों पर करना नहीं

चलो "किरण"मुठ्ठी भर धूप ही समेट लेते हैं

खाक ए तमन्ना है तो क्या थोड़ा सा और जलते हैं

 ✍🏻✍🏻 स्वरचित मौलिक

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image