अनमोल जीवन

 

पूनम शर्मा स्नेहिल

कैसा है अनमोल ये जीवन ,

हर पल जिसमें है परिवर्तन।


संग वक्त के आता है ये,

संग वक्त के जाता है ये।


एक लम्हांँ कुछ दे जाता है ये,

दूजे में कुछ ले जाता है ये ।


मिला स्वर्ण सा बचपन एक पल ,

दूजे फिर गुम जाता है ये।


कुछ खुशियांँ कुछ आंँसू लेकर ,

झोली में भर जाता है ये ।


बीते बचपन के दिन फिर ,

आया फूलों सा यौवन  ये ।


दिल में कुछ वो अरमाँ बनके ,

आंँखों में कुछ सपने बनके।


पाना चाहा आसमान को ,

जीवन में कुछ बनकर के ।


दिल पर किसी ने दस्तक दी ,

बनूँ उसीकी आरजू की ।


चुटकी भर सिंदूर ने मुझको,

बाबुल का आंँगन छुड़वाया ।


छोड़कर बाबुल की बगिया, 

आंँगन को उसके महकाया ।


देकर हाँथ फिर हाँथों में,

साथ किसी का मैंने पाया ।


कैसा है अनमोल ये जीवन ,

हर पल जिसमें है परिवर्तन ।।


पूनम शर्मा स्नेहिल

 जमशेदपुर



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image