वीरेंद्र सागर
कई फूलों की तरह रिश्तो को बनाया है जिंदगी ने ,
रिश्तो को निभाना बखूबी बताया है जिंदगी ने ||
जिंदगी ने मौत से रिश्ता बनाया इतना गहरा ,
कि जिसका साथ हमेशा निभाया है जिंदगी ने ||
भुलाकर इस सारे जहान को ,
मौत से दिल लगाया है जिंदगी ने||
जिसे पाने के लिए इंसान उम्र गुजार देता है तन्हा ,
ऐसी मोहब्बत को पाया है जिंदगी ने ||
-वीरेंद्र सागर
-शिवपुरी मध्य प्रदेश