उप जिलाधिकारी ने लक्सर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया

 

लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट

लक्सर । कर्फ्यू के अनुपालन तथा वर्तमान में जारी गाइडलाइन के अनुपालन के संबंध में उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा लक्सर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करना, मास्क का उपयोग न करना , कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने तथा अन्य उल्लंघन के मामले संज्ञान में आए ।

उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा 33 प्रकरणों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे गोले न बनाने, 5 प्रकरणों में कोविड19 कर्फ्यू के दौरान दुकान खुली रखने, 4 प्रकरणों में मास्क का उपयोग न करने आदि में चालान की कार्यवाही करते हुए 14900.00 रुपए चालानी राशि वसूल की गई तथा सभी दुकानदारों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी दशा में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए । उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान निशुल्क मास्क वितरण भी किया गया ।

निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक उमेश नेगी , लेखपाल सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image