ओ माँ ओ माँ


अपनी माँ के लिए चंद लाईने समर्पित करती हूँ


बिम्मी कुँवर सिहं

ओ माँ ओ माँ


कि मेरी सूरत में तेरी ही मूरत, 

मेरी तू रचईता हर पल की जरूरत।


ओ माँ

ओ माँ


कि मैं जब रोती हूँ, खबर तुझे हो जाती,

कि मैं जब खिलती हूँ, तू मचल जाती ।


मेरी हर खुशियोँ का ख्याल तुम रखती हो,

सब बच्चों के दुख को झट से सोखती हो।


ओ माँ

ओ माँ


मेरे बचपन से ही तूने सुने कितने ताने,

अडिग ही रही सदा तू मुझकों ही माने।


मुझे लिखने के लिए सदा प्रेरित करती,

सुनाऊ कुछ भी शाबाशी सुरभित करती।


ओ माँ 

ओ माँ


छोटी छोटी बातो की मेरी साझेदारी तुम संग,

रचती, कसती, ढालती मुझे अपने तुम रंग ।


सभी के दुख में तू हरदम भगीरथी बन जाती,

अक्सर इसी बात पे तेरी मालिक से ठन जाती ।


ओ माँ

ओ माँ


दुआ मागूं प्रभू से तुम्हारे जीवन की,

बागबान तू बनी रहे अपने उपवन की।


ओ माँ

ओ माँ


बिम्मी कुँवर सिहं

हिन्दी भोजपुरी लेखिका

सिलीगुड़ी

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image