ग़ज़ल

 


इंदु मिश्रा 'किरण'

निगाहों में कभी भरके मुझे अपना कहा होता 

तो मुझको ज़िंदगी जीने का मक़सद मिल गया होता 


सवालों के ज़वाबों में उलझती ही नहीं मैं तो 

अगर इस जिंदगी का और कोई रास्ता होता


 समुंदर से मिलन की चाह में नदिया जो सहती है 

सभी वो दर्द पढ़ लेते जो लहरों पर लिखा होता 


ज़माने के ये मयख़ाने नहीं हैं काम के मेरे

 महक तेरी मेरी साँसों में भर जाती नशा होता 


'किरण' की जिंदगी में नूर बन के तू समाया है 

मोहब्बत गर तुझे होती तो हाल-ए-दिल पता होता ।

    इंदु मिश्रा 'किरण'

 नई दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image