शाहजहांपुर/खुटार :एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटार पुलिस ने अवनीश कुमार समेत तीन लोगों को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन तीनों के पास से करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पकड़े गए शराब माफियाओं में खुटार के गांव नरौठा देवीदास निवासी सुनील पुत्र नन्हे गांव, नवदिया मनकंठ निवासी रामस्वरूप पुत्र छेदा लाल, गांव रजमना निवासी अवनीश कुमार पुत्र ब्रजकिशोर शुक्ला शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवनीश समेत तीन लोग कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
रिपोर्ट फुरकान खांंन