मित्रता और गलतफहमी

 कहानी 



मनीषा कुमारी 

एक गाँव मे दो सच्चे मित्र रहते थे । यह बात दो साल पुरानी है। एक का नाम थी सीता (काल्पनिक)औऱ दूसरे की ( काल्पनिक) गीता । ये दोनो बहुत ही अच्छे दोस्त थे । इन दोनों में बहुत गहरी मित्रता थीं । लेकिन सीता एक सामान्य परिवार से थी । लेकिन गीता काफी धनी थी। गीता को कभी भी अपने धन पे घमंड नही थीं । गीता सीता की बहुत मदद करती थी । उसके लिए अपने परिवार से भी लड़ जाती । सीता भी अपनी क्षमता के अनुसार गीता की मदद करती थी । वो दोनों हर एक बात एक दूजे को बताते थे। कोई भी बात उनदोनो में छुपी नही रहती थी। कितने बार गीता अपने परिवार के खिलाफ होकर सीता की मदद की । दोनों पढाई मे बहुत अच्छे थे। जहाँ भी जाते थे , दोनों मित्र साथ मे जाते थे । विद्यालय में टिफ़िन भी दोनों साथ मे खाते थे। उनकी ऐसी धनिष्ठ मित्रता से बहुत लोग जलते भी थे । वो दोनों हमेशा एक दूसरे के पूरक थे। अगर एक आज खाना नहीं खाते तो दूसरा भी भूखे रहते थे । बहुत ही समझ थी उनदोनो के रिश्तों में । रिश्ता खून का ना होते हुए भी इतनी प्यारी थी लोग उनके बारे में बाते करने लगे थे । हमेस वो दोनों सत्य के पुजारी थी। उनकी दोस्ती को देख के सब बोलने लगे थे ,कि इनकी दोस्ती मरणोपरांत भी अमर रहेगी यादों में लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और उनदोनों की दोस्ती और भी गहरी होती गयी । ये तो थी उनकी शुरुआत की कहानी । कुछ दिनों बाद ही उनकी मित्रता पे किसी की बुरी नजर लग गयी ।और एक दूसरे के खिलाफ तरह -तरह के लोग अफ़वाह फैलाने लगे । उनदोनो के खिलाफ लोग मन में जहर घोलने लगे थे । और एक दूसरे इतनी गलतफहमी बढ़ गयी ,कि वो दोनों जो कभी दोस्ती की मिशाल हुआ करती थी । आज वो एक दूसरे से दुश्मनों के जैसा व्यवहार कर रहे थे । जो दोस्ती उनकी इतना मजबूत थी। कि कभी ख़त्म नहीं होने वाली थी। वो आज एक कमजोर पर गयी थी। वो भी एक अजनबी के कारण । दोनों एक दूसरे से गलतफहमी दूर करने के लिये इतना तड़प रहे थे। लेकिन लोगो के बातो की इतना गहरा असर पड़ी की एक गहरी दोस्ती टूट गई। और उनदोनो में सारे रिश्ता खत्म हो गए । 

इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती हैं ,कि हम अगर लोगों के बातो पे ध्यान देते हैं ।तो हम अपनी कीमती दोस्त खो देते हैं । 

मनीषा कुमारी 

मुम्बई

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image