चहरदीवारियों में कैद तुम्हारा बड़प्पन

 


राकेश चन्द्रा

 चहरदीवारियों में कैद तुम्हारा बड़प्पन

और भी बढ़ गया

जब कि नपुंसक मुस्कानों ने

तुम्हें घेर लिया-और

आम के पेड़ को बबूल कह दिया.


 तुम्हारी उंगली के इशारों को

लोग आंखों से पीते रहे

और सख्त हथेलियों में बन्द

रेशमी सपने

सूरज की रोशनी में दफन होते रहे

और कल रात मैंने सुना

कि खेल के नाम पर कीचड़

के कुछ टेण्डर पास हो गये.


कसी जेबों वाले लोग

टुकड़ों के लिये लड़ते रहे

प्रतीक्षित युद्ध विरामों में

मुलम्मा चढ़ी मुस्कराहटें गले मिलती रहीं,

और मुट्ठियों से झांकते

बघनखों ने

अपना नमक अदा किया .


 


हारने वालों ने फिर

अपना इज्जत का सौदा किया

दूर कहीं

सहमी हवा को

सियारों ने बेध दिया .


राकेश चन्द्रा

610/60, केशव नगर कालोनी,

 सीतापुर रोड, लखनऊ 

उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर :9457353346

rakeshchandra.81@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image