कुछ नहीं भा रहा

पिंकी सिंघल


अपने ही अपनों से कटे जा रहे हैं

मुसीबतों में किसी के न काम आ रहे हैं


लगा है हर कोई बस ख़ुद को ही बचाने 

न जानें दिन अब ये कैसे आ रहे हैं


चुनाव न रैली न ही वादे भा रहे हैं

रक्षा के प्रभु से सभी गीत गा रहे हैं

काम नहीं है दूजा चिंता के सिवा कोई

न जाने दिन अब ये कैसे आ रहे हैं


मजदूरों को मुफलिसी के गिद्ध खा रहे हैं

काल कवलित उफ़ बिन कफ़न ही जा रहे हैं

है चारों तरफ़ फैला बेबसी का ही मंजर

न जाने दिन अब ये कैसे आ रहे हैं


जरूरतमंद दवा और न हवा पा रहे हैं

क्या सजा देकर प्रकृति को ख़ुद सजा पा रहे हैं

जा रहे हैं लोग ज्यों लेकर अधूरे सपने

न जाने दिन अब ये कैसे आ रहे हैं


बड़े बेचैन और व्याकुल सब नजर आ रहे हैं

एक दूजे को सब ही ढांढस बंधा रहे हैं

हवाओं में जैसे घुला गया हो ज़हर 

न जाने दिन अब ये कैसे आ रहे हैं 


पिंकी सिंघल

अध्यापिका

शालीमार बाग

दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image