शिवेश्वर दत्त पाण्डेय और सुबाश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की उन्नति अनुकरणीय
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर ( बिजनौर ) । धामपुर उत्तर प्रदेश से प्रकाशित अभिव्यक्ति ( ई- प्रकाशन ) की ओर से आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपनी लेखनी के माध्यम से देश एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
अभिव्यक्ति की ओर से दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय , प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पाण्डेय , लखनऊ ब्यूरो चीफ आकाश गुप्ता तथा बिहार प्रभारी मो. शहनवाज को पत्रकारिता रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया है।
आनलाईन हुए अलंकरण समारोह में अभिव्यक्ति के सम्पादक डा. अनिल शर्मा अनिल ने कहा है कि दि ग्राम टुडे प्रकाशन पत्रकारिता के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है । उन्होंने कहा कि शिवेश्वर दत्त पाण्डेय और सुबाश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की उन्नति अनुकरणीय है ।