डॉ अर्चना पाण्डेय
नए अंदाज में देखो
यह ईद आई है,
बड़ी अम्मी ने मेरी
सेमियां बनाई है।
मुश्किल दौर में हिम्मत
ही काम आई है,
बड़ी नेमत से आज
चांदनी सजाई है।
ईद, ईमान का सबब
भी साथ लाई है,
भाईचारे का है त्यौहार
खुशी छाई है।
तोहफे में कोई यह
चीज नई लाई है,
हमें ईदी मिली आंखों
में चमक छाई है।
ईद आती रहे खुशियों
के साथ आंगन में,
आए मुस्कान और
खुशियां भरे दामन में।