जमशेदपुर: शहर के युवा कवि और अब लेखक गुरुचरण महतो द्वारा लिखित और हाल ही में प्रकाशित हिंग्लिश (शब्दकोश सह व्याकरण) लोकार्पण के दिन से ही लोगों, विद्यार्थियों और पाठकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस किताब को झारखंड के विभिन्न जिलों तथा दुसरे राज्यों से लगातार बुकिंग किया जा रहा है। हिग्लिश के लेखक गुरुचरण महतो ने किताब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश तथा अंग्रेजी-हिंदी व्याकरण का एक समुचित सरलतम संग्रह है। 2 साल की कड़ी मेहनत और गहन रिसर्च के बाद शब्दकोश हिस्से में सिर्फ वैसे 3300 शब्दों को उसके दो दो हिंदी मीनिंग शब्दों सहित शामिल किया गया है जो भाषा विज्ञानियों के अनुसार दैनिक जीवन में अंग्रेजी बोलने के लिए पर्याप्त और हम जरूरी है तथा व्याकरण हिस्से में वैसे 12 टॉपिक्स को चुनकर जोड़ा गया है जो अंग्रेजी लिखने के हर इच्छुक पाठकों के लिए जानना बेहद जरूरी है। साथ ही इस किताब में पाठकों को प्रचुर मात्रा में लोकल टच देखने को भी मिलेगा अर्थात इसमें स्थानीय प्राकृतिक स्थलों, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों तथा लोक कलाओं का उल्लेख किया गया है ताकि विद्यार्थी गण खुद को इस किताब से जोड़ पाए। उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि 132 पन्नों और 25642 शब्दों से सजी यह किताब अंग्रेजी सीखने वाले हर विद्यार्थी और पाठकों के लिए रामबाण और अचूक हथियार व कारगर साबित होगी। हिंग्लिश की खासियत, अहमियत तथा लोगों की प्रचुर डिमांड के चलते लेखक ने सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीण-गरीब बच्चों को आफलाइन निशुल्क किताब वितरण करने का फैसला भी लिया है और इस पर अति जल्द काम किया जाएगा।
ग्रामीण-गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा हिंग्लिश--गुरुचरण महतो