1- नाम : राकेष चन्द्रा
2- जन्म तिथि/जन्म स्थान ः 13.2.1955, लखनऊ
3- व्यवसाय ः (सेवानिवृत्त) प्ररशासनिक अधिकारी
4- पता ः610/60, केशव नगर कालोनी सीतापुर रोड, लखनऊ उत्तर-प्रदेश-226020,
ई-मेल rakeshchandra.81@gmail.com
5- दूरभाष नम्बर ः 9457353346
6- शिक्षा ः एम0ए0 (इतिहास), एल0एल0एम0
7- भाषा ज्ञान ः हिन्दी, अंग्रेजी
8- सम्प्रति ः पी0एच0डी0 लॉ, लखनऊ विष्वविद्यालय
9- लेखन अनुभव विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिये कविताएं, सामाजिक विषयों पर आलेख एवं पर्यावरण विषयक लेख ।
10- पुस्तकें - प्रकाषित साहित्य ः मेरे शहर में (कविता संग्रह)
बेचेहरे वाले लोग (रेखा चित्र संग्रह)
सुन भाई साधु (ललित निबन्ध संग्रह)
मून इज़ ब्लैक (अंग्रेजी कविता संग्रह)
लॉकडाउन स्ट्रीट
लॉकडाउन में सड़कों पर
मौन वार्तालाप चल रहा है ,
नीम और पीपल के बीच , या
विभिन्न प्रजातियां के ढेरों वृक्षों
के बीच जो सड़क के दोनों ओर
लहरा रहे हैं शान से ,
और पढ़ रहे हैं परस्पर संदेश
जिन्हें मंद - मंद हवाई ला रही हैं,
अनुशासित रूप से, निष्ठा बद्ध लय में ;
खाली सड़कों पर जम्हाई लेते
मोहल्ले के कुत्ते सूंघ रहे हैं
टायरों के निशान जिनको दौड़ते देखकर
लगातार भौंकने के दिन
मानो फिर ना आएंगे ;
सड़कों को जोड़ती गलियों में
खेल रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे
घोड़ा जमाल खाई और सिकरी सिकरी
के आनंदायक खेल ;
आमने सामने के पेड़ों से
हुई तेज हवाओं में गिर कर हरे-पीले पत्ते
बातें करते रहते हैं पूरे विधान से इत्मीनान से ,
बिना डरे हुए असंख्य पदचापों के शोर से ;
लॉकडाउन से बचने की जुगत में कुछ लोग
वाहनों पर बैठे हुए तलाशते हैं
पतली गलियां जो अक्सर रहती
है पुलिस की नजरों से ओझल ;
चेहरों पर मास्क लगाएं चलते फिरते लोग
पहले से कितने मास्क लगाए हुए हैं –
कौन जानता है ?
बहुरूपिया है लॉकडाउन के सैकड़ों अक्स !
@राकेश चंद्रा
610/60, केशव नगर कालोनी सीतापुर रोड, लखनऊ उत्तर-प्रदेश-226020