सुरेन्द्र सिंह राजपूत 'हमसफ़र'
जीत जायेंगे ये जंग भी हम
हिम्मत से सब काम करो ।
डरो नहीं इस 'कोरोना' से
कुछ दिन घर आराम करो ।
डरो नहीं इस कोरोना से
कुछ दिन घर आराम करो ।
जीत जायेंगे ....
हिम्मत से .....
रहो घरों में अपने - अपने
बाहर नहीं निकलना है ।
'लॉक डाऊन' का पालन करके
निर्देशों पर चलना है ।
रहे सुरक्षित अपना जीवन
ऐसा इंतज़ाम करो ।
डरो नहीं तुम 'कोरोना' से
कुछ दिन घर आराम करो ।
जीत जायेंगे ये जंग भी हम
हिम्मत से सब काम करो ।
डरो नहीं तुम .......
डिस्टेंसिंग का पालन करके
हाथों को साबुन से धोवें ।
छींक और खाँसी आवे तो
मुँह पर अपने कपड़ा होवे ।
स्वच्छ रखो तुम अपने घर को
जन-जन को पैग़ाम करो ।
डरो नहीं तुम 'कोरोना' से
कुछ दिन घर आराम करो ।
जीत जायेंगे ये जंग भी हम
हिम्मत से सब काम करो ।
डरो नहीं तुम .....
नर्स, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन
इन सबका सम्मान करें ।
शासन को सहयोग करें हम
मन्ज़िल को आसान करें ।
'कोरोना' को जड़ से मिटा के
अपने देश का नाम करो ।
डरो नहीं तुम कोरोना से
कुछ दिन घर आराम करो ।
जीत जायेंगे ये जंग भी हम
हिम्मत से सब काम करो ।
डरो नहीं तुम .....
------- 0 ------
-- सुरेन्द्र सिंह राजपूत 'हमसफ़र'
देवास मध्यप्रदेश