दुआ



नंदिनी लहेजा

दुआ गर मांगनी मुझको रब से तो बस यही मांगू

सदा देना मुझे साहस कि नेकी की राह न छोडूं

कर पाऊं तो मैं करूँ किसी का भला

किसी के दुख का मैं कारण कभी ना बनूँ

बनाया तुमने इंसान मुझे ,यह तो रहमत तेरी दाता

सदा दुआएं तेरी बरसे,मैं कर्म ऐसे करता रहूं

मैं जानता हूँ की पुतला हूँ मैं छल कपट का

अहंकारों से भरा मन है,अभिमान से लिप्त तन मेरा

मेरे रब मुझे अब बक्श आशीष तेरी

विकारों से स्वयं के उठूं, करूँ सेवा में दीनन की

तेरा दर न कभी छूटे,मन मंदिर में सदा तू बसे

मेरे मालिक तू अंग-संग रहे सदा,मांगूं दुआ में यही


नंदिनी लहेजा

रायपुर(छत्तीसगढ़)

स्वरचित मौलिक अप्रकाशित

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image