बीमारी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची हीरनाखेड़ी

लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट

लक्सर । तहसील लक्सर अंतर्गत ग्राम हिरनाखेड़ी में ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी लक्सर को सूचना दी गई कि गांव में बहुत से लोग बुखार खांसी आदि बीमारी से पीड़ित हैं।

 जिस कारण गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा जाना आवश्यक है।

     ग्रामीणों से प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर को ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु टीम भेजने तथा कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सैंपल टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया। 

   इसके साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्सर को संबंधित गांव में सैनिटाइजेशन करने तथा क्षेत्रीय लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को भी संबंधित टीमों के साथ समन्वय कर कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

जिसके अनुपालन में समस्त टीमों द्वारा आज दिनांक 16 मई 2021 को ग्राम हिरना खेड़ी तहसील लक्सर में पहुंचकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तथा समन्वय करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण, सेंपलिंग, सैनिटाइजेशन तथा दवा वितरण का कार्य किया गया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पुस्तक समीक्षा : अब शैय्या-शेष की त्याग"
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
सफेद दूब-
Image