हाय कोरोना
रोशनी किरण
आपदा का समय भी निकल जायगा ।
खौफ़ का भी ये मंज़र बदल जायगा ।। १ ।।
ध्यान ख़ुद का रखें और घर में रहें _
ठीक होंगे सभी , जग संभल जायगा ।। २ ।।
जो रखोगे नहीं ध्यान अपना सखा _
क्या पता वक्त तुमको भी छल जायगा ।।३ ।।
इस कोरोना _ कहर ने किया नाश सब _
देख संसार को दिल दहल जायगा ।। ४ ।।
आह सबकी " किरण " अब रुलाती हमें _
देख दानव सभी मन पिघल जायगा ।। ५ ।।
_______