हम नफस


स्मिता पांडेय

हम नफस बन के तुम दिखाओ,

जो गिर पड़ूं तो मुझे उठाओ ।

कभी जो राहों में डगमगाऊं ,

तो बन सहारा मुझे बढ़ाओ ।

तुम्हें नजर में बसा लिया है,

कभी का अपना बना लिया है,

जहां भी देखूं तुझे ही पाऊं,

यूं दूर से न मुझे सताओ।

सदा हमारी जो तुमको पहुँचे ,

तो थोड़ा रुक कर मुझे बुलाओ,

तभी लगेगा है तुमको उल्फत 

यूं अपने दिल में मुझे बसाओ ।


स्वरचित 

स्मिता पांडेय लखनऊ

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image