सखी साहित्य परिवार सरगुजा छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट

सरगुजा (छत्तीसगढ़) । मातृ दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08/05/2021को सखी साहित्य परिवार सरगुजा छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. राहुल आर्य,वैज्ञानिक एवं विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष (पशुधन उत्पादन एवं प्रबंध), राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अम्बिकापुर,मुख्य अतिथि आनंद सिंह यादव जिला अध्यक्ष संस्कार भारती, कला साहित्य सरगुजा

जिला अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सरगुजा , विशिष्ट अतिथि मधु गुप्ता महक, सीतापुर व रंजीत सारथी थे।

 कार्यक्रम में सखी साहित्य परिवार के संस्थापिका डॉ दीपिका सुतोदिया "सखी" ,राष्ट्रीय महासचिव आनंद अमित जी , प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हरि प्रकाश गुप्ता सरल , और प्रांत उपाध्यक्ष छतीगढ़ अनिता मंदिलवार '"सपना "सरगुजा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष अर्चना पाठक निरंतर, सरगुजा जिला इकाई के उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी पांडेय,पूनम दुबे अम्बिकापुर "वीणा",मयंक मणि दुबे बिलासपुर, रीना सिंह "गुनिता" रायगढ़, नीता गुप्ता रायपुर, रंजीत सारथी प्रसिद्ध लोकगायक ,

गीता नायक बिलासपुर ,गीता विश्वकर्मा नेह कोरबा ने भाग लेकर माँ पर लेकर गीत , ग़ज़ल और भावपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत कीं।

         सखी साहित्य परिवार की राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापिका दीपिका सुतोदिया सखी ने माँ की महिमा का गुणगान करते हुए माँ को ममता का अथाह सागर बताया है। प्रांताध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता जी ने माँ के त्याग और समर्पण पर सुंदर अभिव्यक्ति की।

अध्यक्ष डॉ राहुल आर्य ने माँ को धरती का भगवान बताया। मुख्य अतिथि आनंद सिंह यादव ने कहा माँ शब्द में ही सारी सृष्टि विद्यमान है । विशिष्ट अतिथि मधु गुप्ता महक माँ को प्रेरणा बताते हुए बच्चों का भविष्य निर्माता कहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना पाठक निरंतर ने तथा आभार प्रदर्शन और कार्यक्रम समापन अनिता मंदिलवार सपना प्रांत उपाध्यक्ष सखी साहित्य परिवार ने किया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image