गीत





जिंदगी की कहानी को दिया जिसने उजाला है 

हाल उसकी सुनाऊँ क्या, रौंद उसने डाला है 

सुना है जो बड़े हैं नफरत नहीं करते 

जख्म नहीं देते, वो जख्म नहीं करते 

देखा है पाया मैंने दिल उनका काला है, 

हाल.....। 


रहमान नहीं होता तो लोग रौंदे होते 

आबरू नहीं छोड़ते, आबरू रौंदे होते 

मेहनत जो करते हैं, खाली उनका गल्ला है, 

हाल .... ।


गगन से चली रौशनी, झोपड़ी में संवर गई 

आँगन की जमीं अपनी आँगन में बिखर गई 

जिंदगी की कहानी को दिया जिसने उजाला है, 

हाल.... ।


विद्या शंकर विद्यार्थी 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image