वायुमंडल शुद्धिकरण लोक अभियान से समाज में जागा उत्साह

 

• आशा-विश्वास एवं सकारात्मकता से मुस्कुराने लगे चेहरे : प्रमोद दीक्षित मलय

• अपनी जड़ों की ओर लौट प्रकृति से होने लगा जुड़ाव।

ब्यूरो रिपोर्ट बांदा

 बांदा। शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. द्वारा आयोजित वायुमंडल शुद्धिकरण लोक अभियान से समाज में नवल उत्साह जागा है। समाज ने अभियान के प्रति रुचि दिखा प्रयास को सराहा और समर्थन देकर हौंसला बढ़ाया। लोगों के हृदयों में एक आशा-विश्वास एवं सकारात्मकता का भाव पैदा होने से चेहरों पर मुस्कान खिलने लगी है। लोगों ने अब प्रकृति के महत्व को समझ सुख-शांति की खोज में प्रकृति के साथ जीने का मन बना लिया है।

          शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. द्वारा 10 मई से 5 जून तक आयोजित वायुमंडल लोक शुद्धिकरण अभियान से समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंच के संस्थापक एवं अभियान के संयोजक प्रमोद दीक्षित मलय ने जानकारी देते हुए बताया कि विषाक्त हो रहे वायुमंडल के शुद्धिकरण का अभियान जैन लोकसंत विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त है और शिक्षाविद डा. दामोदर जैन(समन्वयक - शिक्षक संदर्भ समूह, भोपाल) के दिशा निर्देशन पर चलाया जा रहा है। अभियान के मीडिया सहयोगी के रूप में दि ग्राम टूडे परिवार एवं जबलपुर दर्पण साथ हैं। 

प्रमोद मलय ने आगे कहा कि शैक्षिक संवाद मंच हमेशा लोकहित, लोक रचना एवं लोक संग्रह को महत्व देता रहा है। आज जरूरत है लोक स्वास्थ्य के संरक्षण हेतु लोक चेतना जाग्रत करने की। अभियान के माध्यम से मंच ने लोगों में यह भाव जगाया है कि कोरोना से उपजी पीड़ा, निराशा एवं नकारात्मकता से दूर रहकर एकादश गतिविधियों के माध्यम से स्वयं में आशा-विश्वास, खुशी एवं सकारात्मकता का जागरण कर परिवार एवं परिवेश को आनंदमय बनाया जा सकता है। आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ औषधियुक्त सामग्री से हवन कर वातावरण को पवित्र, सुगंधित एवं सकारात्मक बना रहे हैं। हवन करने वाले लोग स्वयं में एक उत्साह, ऊर्जा एवं रचनात्मक शक्ति का अनुभव कर रहे हैं।

       अभियान के अंतर्गत पिछले चार दिनों से हवन किया जा रहा है जिसमें गाजियाबाद से नीतू शर्मा एवं उजाला समिति की सदस्य बहनें, ममता खन्ना, हरियाली श्रीवास्तव एवं उनकी भाभी, शैलजा राघव, जौनपुर से राजबहादुर यादव एवं उनके पुत्र ने हवन किया।बांदा से प्रमोद दीक्षित एवं अंकित -अन्नपूर्णा ने सपरिवार एवं रीता गुप्ता ने बच्चों के साथ हवन पूजन किया। गौतमबुद्ध नगर से कंचनबाला एवं रिश्तेदार, वाराणसी से कमलेश पांडेय एवं उनके बुआ-फूफा तथा मित्र प्रदीप श्रीवास्तव की माता जी ने अग्नि को आहुतियां अर्पित की़। सहारनपुर से सुधा रानी, रचना एवं प्रतिभा यादव ने सपरिवार, कन्नौज से पूजा यादव ने हवन अभियान का हिस्सा बनीं। बलरामपुर से अनीता मिश्रा तथा एटा से रमा दुबे ने हवन कर वायुमंडल शुद्धिकरण में अपनी भूमिका निर्वाह किया। हवन करने वालों ने बताया कि वे एक आत्मिक सुख-शांति का अनुभव कर रहे हैं। उनके अंदर एक ऊर्जा का संचार हो रहा है। संयोजक प्रमोद दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियान के पोस्टर को परिचितों तक पहुंचाने एवं अभियान को गतिशील बनाते रखने का आह्वान किया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image