मां



आशा सिंह

मां आज अगर तू होती,

मुझे गले लगा जी भर रोती,

निज गुण को मुझमें देख कर,

हर बात पर हंस हंस कर,

हर फिक्र को नजरंदाज कर

मैं भी तो अब हंस लेती हूं।

सब कहते हैं मैं तेरी छाया हूं।

      ‌जब मुझे तू टोका करती थी,

      बाहर निकलने पर रोका करती थी।

       मैं तेरी बातों से झगड़ती थी,

    अच्छी नहीं मैं कहती थी,

ना जाने कब तू समझा गई,

अपनी सब बातें बता गई

अब तेरे जैसा करती हूं,

मैं तेरी छाया हो गई हूं।

आशा सिंह

मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार

13/05/2021

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image