माँ की ममता

शरद कुमार पाठक

माँ की ममता कब कहती

आँखों से ओझल हो जाओ

स्नेह पिता का कब कहता

कोई आँक मेरा ये गिर जाये


उर में बहती ममता की धारा

आँखों में बसता प्यार


मां की ममता कब कहती

आँखों से ओझल हो जाओ


वट वृक्ष तुल्य सम पिता बराबर

मां करुणा का सार


जीवन पलता माँ के आँचल में

पिता देता शीतल छांव


आंच न आने देता सर पे

चाहे खुद मुसीबतों का झेले पहाड़


माँ की ममता कब कहती

आँखों से ओझल हो जाओ


स्नेह पिता का कब कहता

कोई आँक मेरा ये गिर जाये


               (शरद कुमार पाठक)

डिस्टिक------(हरदोई)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
गीता का ज्ञान
Image
ठाकुर  की रखैल
Image