चोर

         


           
नीलम राकेश 

‘‘कहाँ गया ?................कहाँ गया ?’’

‘‘चला गया’’

‘‘अरे तुमने उसे जाने दिया ? हम तो पुलिस को फोन कर आये हैं ।’’

‘‘मुझे लगा उससे बड़े चोर तो हम स्वयं हैं । इसीलिए.........................’’

‘‘अरे । पागल हो गये हो क्या?’’

‘‘क्यों ? ........... सच्चाई का सामना क्या कर सकेंगे आप लोग ?’’

‘‘कैसी सच्चाई ?’’

‘‘तुम्हारी मासिक आय तीस- चालीस हजार रूपये है । लेकिन हर महीने कोई न कोई नई चीज घर आती है । ................और.................पच्चास हजार मासिक आय वाले शर्मा जी को शौक है हर वर्ष अपना सोफा बदलने का जो तीस- चालीस हजार से कम का नहीं होता जबकि उनका परिवार लम्बा चौड़ा है।’’

‘‘अरे..................हमारी आमदनी और खर्चे से तुम्हें क्या लेना देना ?’’ शर्मा जी तैश में आ गये ।

‘‘क्षमा करें शर्मा जी मैं किसी पर अंगुली नहीं उठा रहा । पूछना चाह रहा हूं कि क्या कोई जानता है उस चोर ने क्या चुराया था ?’’

‘‘..........................’’

‘‘जानते हैं, उसने मेरे घर से थोड़ा सा खाना अपने भूखे भाई-बहनों के लिये चुराया था । ...................जबकि......................इन सुख-सुविधाओं को पाने के लिए हम सब भी तो.........................’’

सभी एक-एक कर सिर झुकाए खिसकने लगे । अपने अन्दर छुपे बड़े चोर का सामना करना क्या आसान था ।

नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ

 उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image