ग़ज़ल

 

अंजु दास "गीतांजलि"

आह दिल से जब निकलती खाली भी जाती नहीं  

दे रही पैगाम कोई गाली भी आती नहीं।

और कोई भी गिला तुझसे नहीं मेरे माही 

चाक दामन तार लेकिन फिर भी रूलाती नहीं।


शाख से पत्ते गिरे थे जब ज़मीं पर सूखकर 

कोई डाली पास अपने आज़ बैठाती नहीं।


पास चलकर आए मंजिल तेरे कदमों में साकी  

आरज़ू ये दिल की कोई खेल की बाती नहीं।


ज़िन्दगी की रातें अंजू कश्मकश में हैं बिते 

इल्म के हैं हाथ खाली फिर भी लौटाती नहीं।


अंजु दास गीतांजलि......✍️ पूर्णियाँ ( बिहार )

सम्पर्क :-

अंजु दास "गीतांजलि"

पति - श्री संजय कुमार दास

शिव शक्ति नगर ,पंचायत भवन

नेवालाल चौक , पूर्णियाँ ( बिहार )

पिन नं -854301

मोबाइल नं -9471275776 

.............- 7091521212

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image