“माँ”

सवि शर्मा 

ये कैसी गाथा तुम गा रहे हो 

पन्नों पे कितना सजा रहे हो 


मेरे हिस्से में साल का सिर्फ़ एक दिन 

बाक़ी दिन तुम क्यूँ भुला रहे हो 


तकते नयन मेरे दो बोल मीठे सुनने को 

व्यस्तता तुम्हारी बेवजह खिचे जा रहे हो 


बुलाना जो चाहा पास अपने तुमको 

वक्त ही नहीं है पास बतला रहे हो 


करूँ मैं क्या तोहफ़े तेरी ख़ुशी के 

दवाई ही जब मेरी भूले जा रहे हो 


दास्ताँ मेरे प्यार की सिर्फ़ दुनियाँ की ख़ातिर 

सूखी गीली कहानियाँ दोहरा रहे हो 


कौन सी माँये रोती आश्रमों में 

जाने किनको देवियाँ बता रहे हो 


सवि शर्मा 

देहरादून

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image