मनहरण घनाक्षरी


सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

*******************

बागों में है कली खिली,

दुनिया की खुशी मिली।

अब न कोई है गिला,

जान में जान आई।।

हिय में बहार छाई,

तन लेता अंगड़ाई।

खुशियाँ हजार लाई,

चलती है पूर्वाई।।


काली घनघोर घटा,

बादलों की प्यारी छटा।

बदली बरसती है,

भू की प्यास बुझाई।।


अधरों से छूता रहूँ,

गरमी को सदा सहूँ।

गले से लिपट जाऊँ,

दूर होगी तन्हाई।।


मनसीरत कहता है,

दुख दर्द सहता है।

मन में है चैन नहीं,

नैनो में नीर लाई।।

******************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image