शब्द

 


सुनीता जौहरी

आज बिखरे से पन्नों पर कुछ शब्द 

मेरे हृदयांतल को स्पंदित कर रही


मानों मेरे ख्यालों में खिलने आ रही

या शायद एहसास से मिलने आ रही


हां !शब्द तो हर एहसास का मोती है

आज दिल की ज़मीन पर बिखर रही


 शब्द वह भाव है पास से गुजर रही

 क्या बतलाऊं क्या-क्या उकेरती रही


शब्द शैलियों में संजती संवरती गई

शब्द तो अपने में ही सार्थक होती रही


वह इतिहास के पन्नों में बनती ,बिगड़ती

हंसती रोती गुनगुनाती अमोल बनती रही ।।

________________________

सुनीता जौहरी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image